BREAKING NEWS

logo

सिक्योरिटी गार्ड ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या


कानपुर देहात, । भोगनीपुर थानाक्षेत्र में सोमवार देर रात सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर दूसरी पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ शुरू कर दी।

भोगनीपुर थानाक्षेत्र के पुखरायां कस्बा अंतर्गत विवेकानंद नगर मीरपुर में रहने वाला बलवान सिंह यादव लखनऊ में एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। सोमवार देर रात उसका अपनी पत्नी उषा यादव से विवाद के बाद उसने अपनी लाइसेंसी राइफल से उसको (पत्नी) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी पर जांच काे पहुंची पुलिस काे पड़ोसियाें से पता चला कि बलवान यादव की उषा से दूसरी शादी थी। पहली पत्नी सजेती में रहती है, जिसका एक 18 वर्षीय बेटा है। मृतक उषा से शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हैं। बलवान कब लखनऊ से आता व कब चला जाता था इसका ज्यादा किसी को पता नहीं रहता था। हत्या का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है। हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। इस पर वह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। हत्यारे को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।