BREAKING NEWS

logo

शाहजहांपुर : मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल



शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक गौ तस्कर घायल हो गया,जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया है।



पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां प्रवीण मलिक ने बुधवार को बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे थाना खुटार क्षेत्र में तुलापुर से कोल्हूगाढा की तरफ जा खडंजे पर तेलो वाली पुलिया की नहर पटरी के पास पुलिस और गौ तस्करो के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तस्कर ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और पुलिस की ओर से की गई जबावी कार्यवाही में खुटार क्षेत्र के गांव जादमपुर निवासी मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता(35) पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, इस दौरान उसका एक साथी जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासीभूरे खां फरार हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के कब्जे से पुलिस को पशु काटने के औजार,अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए है।


क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बीते सोमवार को गौ तस्करो ने तुलापुर व बेला के बीच से निकली नहर में गोवंश की हत्या की और मांस आदि लेकर फरार ही गए थे। पुलिस को मौके से गोवंश के बचे हुए अवशेष मिले थे।मामले में हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश(अ) के संस्थापक एवं अध्यक्ष अवनीश मिश्रा द्वारा अज्ञात गौतस्करो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

ससुर ने उतारा इस गंदे खेल मे

पूछताछ में मुजीबुर्रहमान ने पुलिस को बताया कि उसका ससुर छोटे काफी समय से गौकशी का काम कर रहा है। उसका ससुर ही उसको गौकशी के इस खेल में लेकर आया था। गिरफ्तार गौतस्कर ने बताया कि उसने अपने ससुर छोटे, अपने साथी जावेद उर्फ करिया, जफर, कमरूल और भूरे खां के साथ मिलकर ही बीते सोमवार को उक्त गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। आज भी वो लोग गौकशी की फिराक में थे। जिस वक्त पुलिस से मुठभेड़ हुई वो और भूरे एक साथ थे। जबकि जावेद उर्फ करिया, जफर और कमरूल गौवंशीय पशु की तलाश में गए हुए थे।