बरेली, । बरेली जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बंसी नगला
में गुरुवार सुबह एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल
गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राजू मौर्य के रूप में हुई है, जो परसाखेड़ा
स्थित एक शीतल पेय कंपनी में ड्राइवर था। घटना के समय उसकी पत्नी सुनीता
दूसरे कमरे में सो रही थी। सुबह जब दरवाजा खोला गया तो राजू का शव फंदे पर
झूलता मिला, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।
मृतक के पिता भूपराम
ने आरोप लगाया कि बुधवार रात राजू की पत्नी सुनीता, ससुर हरिराम और साले ने
मिलकर राजू की हत्या की और बाद में शव को फंदे पर लटका दिया। उन्होंने
बताया कि कुछ दिनों से दंपती के बीच विवाद चल रहा था। बीते रविवार को झगड़े
के बाद ससुराल पक्ष ने राजू की पिटाई भी की थी, हालांकि पुलिस ने समझौता
करा दिया था।
थाना सुभाषनगर प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि
प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। मृतक शराब का आदी था और आए
दिन झगड़े करता था। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के
कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने पत्नी और ससुराल पक्ष को पूछताछ के लिए
थाने बुलाया है।
कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने पत्नी और ससुर- साले पर लगाया हत्या का आरोप
