BREAKING NEWS

logo

नवविवाहिता ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या


जालौन। रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नव विवाहित ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर निवासी अहवरन पाल ने अपने पुत्र रिंकू पाल का विवाह इसी साल 25 अप्रैल को खड़गोई का पुरवा निवासी नीलम के साथ धूमधाम से किया था। रिंकू पाल अपने छोटे भाई के साथ हरियाणा में रहकर पानी पुरी का धंधा करता है। 15 दिन पूर्व देवर रोहित अपने गांव उदोतपुरा जागीर आया था। अपनी भाभी नीलम को उसके मायके खड़गोई के पुरवा से विदा करवा कर अपने माता-पिता के पास उदोतपुरा जागीर में छोड़कर हरियाणा चला गया था। शुक्रवार सुबह नीलम ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पाकर खेत गये सास -ससुर दौड़ते हुए घर पहुंचे ताे देखा कि पुत्रवधू का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। घटना की जानकारी रामपुरा थाना पुलिस मृतका के मायके खड़गोई के पुरवा एवं पुत्र रिंकू को दी। सूचना पाकर रामपुरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार कटियार, उप निरीक्षक अनुज पवार, चौकी प्रभारी जगम्मनपुर मय हमराही एवं फॉरेंसिक टीम साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा। मृतका नीलम के द्वारा आत्महत्या के कारण की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।