BREAKING NEWS

logo

फोन पर महिला का धमकाने और अपशब्द कहने पर अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर


शिमला,  शिमला जिले के ननखड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ फोन पर धमकाने व अपशब्द कहने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 78, 79 और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 23 जून को दोपहर करीब 1:30 बजे उनके पति के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने उनके पति से कहा कि वह अपनी पत्नी को संभाल नहीं सकता और उसे यह भी नहीं पता कि उसकी पत्नी कहां जाती है, वह नए-नए पुरुषों से मिलती रहती है। जब पीड़िता ने उसका नाम पूछा तो अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि वह रामपुर से है और फोन काट दिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसी दिन शाम को उसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फिर से फोन किया और गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने फोन पर ही उन्हें घर से उठा लेने की धमकी भी दी। बहरहाल ननखड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है और उसके खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी।