सिलीगुड़ी। खोरीबाड़ी के पानीटंकी चौकी की पुलिस ने एक महिला सहित
दो को 509 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों
की पहचान मुर्शिदाबाद के रहने वाले लखिना बीबी और जमालुद्दीन शेख के रूप
में की गई है।
सूत्रों के अनुसार, पानीटंकी चौकी की पुलिस ने
शुक्रवार सुबह खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी संलग्न उत्तर
रामधनजोत इलाके से दोनों संदिग्धों को पकड़ा। जब दोनों की तलाशी ली तो उसके
पास से 509 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद से
पानीटंकी इलाके में ड्रग्स की तस्करी करने पहुंचा था। पानीटंकी चौकी की
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।