BREAKING NEWS

logo

प्रयागराज में पिता की डंडे से पीट पीटकर बेटे ने की हत्या



प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार बीती रात पिता की लाठी से पीट पीटकर बेटे ने हत्या कर दी‌। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।



पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने रविवार काे बताया कि बारा थाना क्षेत्र के पंडित का पूरा गांव निवासी राम बहादुर (68) का शनिवार देर शाम बेटे रामबाबू से पशुओं का चारा डालने के लिए विवाद हो गया।


विवाद के दौरान बेटे रामबाबू ने घर में रखी लाठी से पिता के सिर में प्रहार कर दिया। लाठी के प्रहार से बुजुर्ग पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में बुजुर्ग काे परिवार के लोग उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर परिवारीजनाें से मिली तहरीर के आधार पर आरोपित बेटे रामबाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।