औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के थाना अयाना क्षेत्र
में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर क्षेत्र में तनाव की
स्थिति उत्पन्न हो गई है। वायरल वीडियो में धार्मिक संत के विरुद्ध
आपत्तिजनक और धमकी भरी टिप्पणी किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त
है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस
संबंध में थाना अयाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने मंगलवार सुबह करीब 9 बजे
बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई
की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क
है।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से क्षेत्र में तनाव, मुकदमा दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए वायरल वीडियो को पेन ड्राइव में
सुरक्षित कर थानाध्यक्ष अयाना को सौंप दिया गया। पुलिस से सुसंगत धाराओं
में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।
