BREAKING NEWS

logo

महोबा में रंजिश को लेकर भतीजे ने चाचा का किया कत्ल, एसपी ने लगाई चार टीमें



महोबा:  बुंदेलखंड के महोबा जिले में भतीजे ने पुरानी रंजिश के चलते चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसको लेकर इलाके में सनसनी फैल गई ।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।


एसपी ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। साक्ष्य संकलन के लिए फील्ड यूनिट एवं फोरेंसिक टीम को लगाया गया है। तो वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है।


जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के गांव गुगौरा निवासी गुलाब सिंह परिहार (60) जनपद मुख्यालय में अपने परिवार के साथ निवास करते थे। रविवार को खेत की सिंचाई कराने के लिए गांव गए थे। जहां भतीजा मोनू सिंह वहां पहुंच गया और तमंचे से चाचा पर जानलेवा फायर कर दिया। 


सिर व सीने में गोली लगने से गुलाब सिंह घायल होकर गिर गए। तभी मौका पाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंचे परिजन गुलाब सिंह को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सोमवार को अपर एसपी वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 30 वर्ष पूर्व आरोपित के पिता की हत्या में मृतक गुलाब सिंह का नाम आया था। जिसको लेकर आरोपित खुन्नस मानता था। 


लोगों से पूछताछ के अनुसार उसने पुरानी रंजिश को लेकर ही सनसनीखेज वारदाता को अंजाम दिया है। स्थानीय पुलिस के साथ फील्ड यूनिट एवं फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए थाना कबरई, पनवाड़ी, चरखारी व खन्ना की चार टीमों का गठन किया


मृतक के बेटे शिवम सिंह ने बताया कि चचेरे भाई मोनू सिंह ने पिता को गोली मारी है।पूर्व में भी वह पिता को जान से मारने की कोशिश कर चुका है लेकिन वह सफल नहीं हो सका। लेकिन देर शाम मौका पाकर उसने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक के परिजनों के अनुसार पूर्व नियोजित साजिश के तहत पिता को गांव बुलाया गया, जहां हत्या की वारदात में मृतक के भाई वीरेंद्र सिंह की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।