पूर्वी
चंपारण। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में
शराब बेचने से मना करने पर आक्रोशित शराब कारोबारियों ने एक युवती का अपहरण
कर कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। घटना
मंगलवार की रात की बतायी गयी है।मृत युवती का शव बुधवार को गांव से दूर आम
के बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला है।
मामले को लेकर मृतका के
पिता ने थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें अकौना गांव निवासी
राजेश्वर राय के पुत्र विक्की कुमार,सपगढ़ा गांव निवासी दीनानाथ राय के
पुत्र ललन राय, विपिन राय व सर्वलाल राय के पुत्र लालू राय सहित
बैद्यनाथपुर गांव निवासी शंभू राम की पत्नी को आरोपित किया गया है। दर्ज
एफआईआर में कहा गया है कि सभी आरोपी वर्षों से शराब का कारोबार कर रहे है।
नामित कारोबारी हमेशा अपनी बाइक मृतका के घर के सामने खड़ी कर आवागमन बंद
कर देते थे। जिसका दो दिन पूर्व मृतका ने विरोध किया था। इसी रंजिश में
शराब विक्रेता शंभू राम के घर में घात लगाकर बैठे आरोपियों ने शौच के लिए
बाहर निकली लड़की का अपहरण कर लिया और सामूहिक दुष्कर्म के बाद शव को पेड़
में लटका दिया।
हालांकि अपहरण के बाद परिजनों ने डायल 112 को फोन
कर बुलाया था। परिजनों के साथ 112 की टीम ने कई घंटों तक गांव में लड़की की
खोजबीन किया । लेकिन कोई अता पता नही मिला। मृतका के परिजनों का आरोप है
कि अपहरण कर्ताओं का नाम पता बताने के बाद भी पुलिस अकौना और सपगढ़ा गांव
में नही गई। यदि पुलिस इनके घर छापेमारी की होती तो लड़की की जान बच सकती
थी। पुलिस की कार्यशैली के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इधर घटना
की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव
परिजनों को सौंप दिया है। सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि टीम गठित
कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।