बिजनौर| नगरपालिका धामपुर के शिवाजी पार्क में एक युवक को
अर्धनग्न कर बेल्ट से पीटते हुए पालिका कर्मियों की विडियो वायरल होने के
बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है।
चार
दिन पूर्व पार्क स्थित रुद्रदत्त शर्मा लाइब्रेरी में एक प्रेमी जोड़ा मौजूद
था। वे आपत्तिजनक स्थिति में बताए जा रहे हैं। पालिका कर्मियों ने रगें
हाथ पकड़ लिया था। कानून अपने हाथ में लेते हुए दबंगई दिखा कर युवक के हाथ
बांध दिए। इन दबंगों ने युवक की पैंट उतार कर बेल्ट से पिटाई की। उसका
विडियो अब वायरल हुआ तो शहर में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने वायरल विडियो
के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिहं का कहना है कि उक्त घटना 10
सितम्बर की बताई गई है जिसके बारे में अन्य तथ्यों की जानकारी की जा रही
है।