अखनूर। अखनूर के गडखाल क्षेत्र में गत दिनों पहले हुई प्रवासी
व्यक्ति की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 6 घंटे में ही सुलझा दी है।
पुलिस
के ग्रामीण एसपी ब्रिजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए
कहा कि गांव गढ़खाल में गत रात्रि प्रवासी मजदूर पप्पू पसवान की हत्या हुई
थी। उसका शव खेतों में पराली के नीचे पड़ा था।
उन्होंने बताया कि
हमारी पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कर्रवाई करते हुए एसडीपीओ मुद्धसर चौधरी,
थाना प्रभारी तारिक अहमद, चौकी प्रभारी अनिल मन्हास के साथ टीम गाठित करके
जांच शुरू कर दी और 6 घण्टे के भीतर ही बलविन्द्र सिंह को हिरासत में ले
लिया।
बलविन्द्र सिंह से पुछताछ करने पर उसने बताया की मृतक पप्पू
की पत्नी एक माह बाद गडखाल में आई थी और बलविन्द्र के घर पर ही किराए पर
रहती थी। पप्पू अपनी पत्नी को लेकर बिश्वाह जाना चाहता था। यह बात
बलविन्द्र को नागवार गुजरी और उसकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा हत्या करने
वाला हथियार बरामद करके आगे की कारवाई शुरू कर दी है।