BREAKING NEWS

logo

बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल संचालन में छह पर एफआईआर दर्ज



मुरादाबाद। जिले के थाना कांठ क्षेत्र में फर्जी ढंग से अस्पताल चलाने और बिना डिग्री के इलाज करने के मामले में थाना पुलिस ने गुरुवार को नोडल अधिकारी डाॅ. नरेंद्र की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

19 सितंबर को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डाॅ. नरेंद्र और ठाकुरद्वारा सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजपाल सिंह ने काठ में केजीएन अस्पताल का निरीक्षण किया था। यहां मौके पर पाया गया था कि अस्पताल संचालक डॉ. रिहान और उसके साथी डॉ. तौफीक और डॉ. अफीक रोगियों का इलाज कर रहे थे। उनके व मौजूदा स्टाफ के पास कोई डिग्री नहीं थी और न ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अस्पताल का कोई पंजीकरण था। नोडल अधिकारी ने फर्जी अस्पताल को सील कर दिया था।