BREAKING NEWS

logo

आनी में अफीम के साथ युवक गिरफ्तार




कुल्लू,

थाना आनी के अंतर्गत पुलिस ने एक युवक के कब्जे से अफीम बरामद की है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

नशा तस्करी का मामला वीरवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस कंडूगाड़ में नाका पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 490 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने अफीम की खेप कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रोहित राणा (19) पुत्र भीम सिंह निवासी गांव व डाकघर खनाग तहसील आनी जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।