BREAKING NEWS

logo

डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार




हरिद्वार। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी नशे के कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है। आए दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले स्मैक की नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। आज शनिवार को फिर कनखल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक कनखल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान श्रीयंत्र मंदिर के समीप से एक व्यक्ति को स्कूटी से डोडा पोस्त ले जाते दबोचा। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से 780 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी स्कूटी को सीज कर दिया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता सुन्दर सिंह विष्ट निवासी ग्राम छाना थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ बताया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।