गाजियाबाद,। थाना लोनी पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दो गौकशी के
वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली
से दोनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के कब्जे से दो तमंचे व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
एसीपी
सूर्यबली मौर्य ने बताया कि लोनी पुलिस अंडरपास के पास वाहनों की चेकिंग
कर रहे थे। इस दौरान दो युवक एक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें
पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो यह लोग रुके नहीं बल्कि मोटरसाइकिल पीछे
मुड़कर भागने लगे। सड़क किनारे खेत में मोटरसाइकिल उतरी तो उनकी मोटरसाइकिल
फिसल कर गिर गई। पुलिस पार्टी ने इनका पीछा किया तो इन्होंने पुलिस पार्टी
पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपने आत्म रक्षार्थ फायर किया गया,जिसमें
दोनों बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाश ने मौके पर ही
संक्षिप्त पूछताछ में अपना नाम शकील निवासी सब बबलू गार्डन निठौरा रोड निकट
हानिका मस्जिद लोनी तथा दूसरे ने अपना नाम आस मोहम्मद उर्फ छोटा पुत्र
निवासी वेस्ट सिटी निठौरा रोड लोनी बताया। उन्होंने यह भी बताया कि चार जून
की सुबह जो गौकशी सबलुगढी निठौरा में की गई थी, वह हमारे द्वारा वह हमारे
अन्य साथियों द्वारा ही की गई थी।
गौकशी की घटना के आरोपी दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
