BREAKING NEWS

logo

दोस्तों को वीडिया कॉल पर बात करने के बाद युवक ने मारी गोली, मौत


लखनऊ बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा डैम पर एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने दोस्तों को वीडियो कॉल किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सरोजनी नगर में रहने वाला अंकित (28) अपनी माता—पिता का इकलौता संतान था। वह एक गारमेंट की दुकान चलाता था। परिजनों की माने तो अंकित का कुछ सालों में आध्यात्मिक प्रवृत्ति का हो गया था। चार माह बाद उसकी शादी होने वाली थी। शुक्रवार को अंकित अपनी बाइक से इंदिरा डैम पहुंचा। यहां से उसने अपने दोस्त राहुल और समीर को वीडियो कॉल की। उसने दोस्तों से कहा कि हम दुनिया से विदा लेते है और वे लोग उसके माता—पिता का ख्याल रखेंगे। इसके बाद उसने तमंचा सिर पर रखकर गोली मार ली। यह घटना देखकर उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई और फौरन अंकित के पिता को बताया। पुलिस को सूचना देते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। इंदिर डैम पर उसकी लाश मिली। थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि अंकित ने किस वजह से खुदकुशी कर ली है, इसकी जांच की जा रही है।