नाना
पाटेकर की 'वनवास' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में
उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी हैं। चर्चा थी कि नाना पाटेकर अपने खास
दोस्त अभिनेता आमिर खान के लिए इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखेंगे। इसी बीच इन
दोनों की एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है।
नाना और आमिर ने हाल ही
मुंबई के जुहू में एक पॉडकास्ट के लिए शूटिंग की। इस शूटिंग के दौरान का
उनका वीडियो वायरल हो गया है। दोनों के पॉडकास्ट को लेकर फैंस में उत्सुकता
देखने को मिल रही है। इस पॉडकास्ट में नाना पाटेकर और आमिर खान वनवास पर
चर्चा करते नजर आएंगे।
नाना पाटेकर और आमिर खान का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हो गया है। पैपराजी की तरफ से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए
इस वीडियो में दोनों किनारे बैठकर बातें करते नजर आ रहे हैं। कॉटन ड्रेस
पहने नाना पाटेकर और आमिर खान, दोनों की सादगी की लोग तारीफ कर रहे हैं। एक
अन्य वीडियो में नाना पाटेकर और आमिर खान एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बातचीत
करते नजर आ रहे हैं।
'वनवास' में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरन
कौर मुख्य भूमिका में हैं। सहायक कलाकारों में खुशबू सुंदर, सिमरत कौर,
राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर, परितोष त्रिपाठी, मनीष वाधवा और राजेश शर्मा
शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा और फिल्म का निर्माण सुमन शर्मा
ने किया है।