भारतीय
अभिनेता, गायक, निर्देशक और रेडियो जॉकी से लेकर टीवी होस्ट तक विभिन्न
भूमिकाओं में माहिर अन्नू कपूर अपनी बेबाकी के लिए सुर्खियों में रहते हैं।
हाल ही में अन्नू कपूर ने अमेरिकी नागरिकता से लेकर गीता और इस्लाम पर
अपनी राय रखी।
अन्नू कपूर ने कहा, 'देशभक्ति कोई परफ्यूम नहीं है,
किसी फंक्शन में जाना हो, शादी में जाना हो तो अच्छा सा परफ्यूम लगाना
चाहिए। देशभक्ति आपके शरीर में 24 घंटे चलने वाला रक्त प्रवाह है। मैं
लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर आपकी देशभक्ति समय और अवसर पर निर्भर करती
है, तो यह देशभक्ति नहीं है।' उन्होंने देश के प्रति अपनी निष्ठा जताते
हुए कहा, 'मेरी पत्नी अमेरिकी हैं और मैंने कभी अमेरिकी नागरिकता के लिए
आवेदन नहीं किया है। मैं जीवन भर यहीं मर जाऊंगा, लेकिन वहां की नागरिकता
नहीं लूंगा।' मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैं बहुत वफादार किस्म का
व्यक्ति हूं। 'यह देश मुझे चाहे खाई में फेंक दे, चाहे गोली मार दे, चाहे
मुझे कुछ भी दे दे, लेकिन मैं बंधा हुआ हूं, मैं अपने देश के प्रति वफादार
हूं।'
दिए एक इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने श्रीमद्भागवत गीता के बारे
में भी काफी बातें कीं। उन्होंने कहा था, 'गीता एक अद्भुत किताब है, भले
ही मैं नास्तिक हूं लेकिन मुझे लगता है कि जो कुछ भी सीखा जा सकता है वह
गीता से सीखा जा सकता है।' उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'हमारा देश चारों
तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ है। हम बहुत नरम हैं, इसलिए सबने हमें धोखा
दिया।' उन्होंने श्रीकृष्ण और शिशुपाल की कहानी दोहराते हुए कहा था कि 99
बार तो ठीक है, लेकिन 100वीं बार वध करना पड़ेगा।'