कार्तिक
आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भूल भुलैया 3' शुक्रवार 1 नवंबर को
सुपरस्टार रिलीज हुई। 'भूल भुलैया 2' की तूफानी सफलता के बाद दर्शकों में
इसके तीसरे पार्ट को लेकर काफी उत्सुकता थी। आखिरी फिल्म दर्शकों के सामने आ
चुकी है और इस फिल्म को पहले दिन अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं। फिल्म की पहले
दिन की कमाई के आंकड़े आए सामने।
'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर
पहले दिन की धमाकेदार कमाई की है। 'भूल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन की अब तक
की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अजय देवगन की 'सिंघम अगेन'
से क्लैश होने के बावजूद फिल्म काफी अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है।
इंडस्ट्री
ट्रैकर 'सैक्निल्क' के आंकड़ों के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने बढ़त बनाते
हुए 19.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बनाया। रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस
पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने पहले दिन 35.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
पहले दिन जबरदस्त कमाई कर यह कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।
इससे पहले इस रिकॉर्ड का नाम कार्तिक 'भूल भुलैया 2' था। 2022 में रिलीज
हुई इस फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की।
'भूल भुलैया 3' के कलाकार-
'भूल
भुलैया 3' 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा पार्ट है। पहले पार्ट
में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। 2022 के सीक्वल में अक्षय की जगह
कार्तिक आर्यन ने ली। अनीस बजमी निर्देशित 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक रूह
बाबा आते हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। दूसरे पक्ष की सफलता के बाद
तीसरे पक्ष की घोषणा की गई। तीसरे भाग में तृप्ति डिमरी, बाल विद्या,
राधाकृष्ण और राजपाल यादव हैं।