BREAKING NEWS

logo

बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 की कमाई में आई गिरावट


19 सितंबर को रिलीज हुई कोर्टरूम ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत ओपनिंग दर्ज की थी। लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली। अक्सर सोमवार का टेस्ट किसी भी फिल्म के लिए अहम माना जाता है, और इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर यह फिल्म इसमें पिछड़ती नजर आई। कलेक्शन में आई इस तेज गिरावट ने अब मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।

'जॉली एलएलबी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। पहले दिन फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे दिन इसकी रफ्तार और तेज हो गई और कलेक्शन 20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। तीसरे दिन भी फिल्म ने मजबूती दिखाई और 21 करोड़ रुपये जुटाए। लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। यह केवल 5.5 करोड़ रुपये ही कमा सकी, जो अब तक का सबसे बड़ा डिप साबित हुआ। इसके साथ ही फिल्म का घरेलू कलेक्शन कुल 59 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

पहली 'जॉली एलएलबी' में अरशद वारसी लीड रोल में थे, जबकि 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार ने मुख्य किरदार निभाया। अब फ्रेंचाइज के तीसरे पार्ट 'जॉली एलएलबी 3' में दर्शकों को दोनों जॉली एक साथ नजर आ रहे हैं, वहीं सौरभ शुक्ला एक बार फिर अपनी खास पहचान वाले किरदार में लौटे हैं। इसके अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी पिछली फिल्मों के अपने-अपने रोल को दोहराती दिखाई दी हैं। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2011 में उत्तर प्रदेश के भट्टा परसौल गांव में घटी एक वास्तविक घटना से प्रेरित है, जिसे पर्दे पर काल्पनिक अंदाज में पेश किया गया है।