ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 15 दिन पूरे कर लिए हैं और दर्शकों पर इसका जादू लगातार बरकरार है। दमदार कहानी और ऋषभ शेट्टी के शानदार निर्देशन की वजह से फिल्म टिकट खिड़की पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कांतारा चैप्टर 1' ने दूसरे बुधवार (14वें दिन) बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि यह फिल्म की अब तक की सबसे कम डेली कमाई है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कुल कमाई अब 475.90 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ 'कांतारा चैप्टर 1' 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब यह सिर्फ 500 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से कुछ कदम दूर है।
वहीं, इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अभी भी विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' के नाम है, जिसने भारत में 615.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'छावा' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। अगर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो 'कांतारा चैप्टर 1'
कांतारा चैप्टर 1 बनी साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर
