मनोरंजन
प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
(आईएफएफआई) के माैके पर कई मज़ेदार इवेंट्स होस्ट करेगा। प्राइम वीडियाे ने
इस आईएफएफआई में प्रदर्शित होने वाली फिल्माें की घाेषणा भी
कर दी है।
प्राइम
वीडियो इस फेस्टिवल में मच अवेटेड तेलुगु ओरिजिनल सीरीज़ द राणा दग्गुबाती
शो का पहला एपिसोड दिखाएगा। इसमें राणा अपने मेहमानों के साथ मज़ेदार
बातचीत और दिलचस्प एक्टिविटीज में भाग लेंगे। प्रीमियर में खुद राणा
दग्गुबाती के साथ प्राइम वीडियो इंडिया की डायरेक्टर और मार्केटिंग हेड
सोनल काबी भी मौजूद रहेंगी। स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद राणा आगामी सीरीज़
में शामिल होने वाले दिलचस्प मेहमानों के बारे में जानकारी शेयर करेंगे और
एक लाइव चैट सेशन में दर्शकों से बातचीत करेंगे।
दरअसल, राणा
दग्गुबाती ने इस आठ-एपिसोड वाली सीरीज का निर्माण किया है। इस शो के
मेहमानों की एक लंबी लिस्ट है, जिसमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी,
नानी, ऋषभ शेट्टी, श्रीलीला के साथ सिद्धु जोनालागड्डा, राम गोपाल वर्मा
और एसएस राजामौली और कई दूसरी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हाेंगी। राणा
दग्गुबाती शो एक अलग तरह का सेलिब्रिटी टॉक शो है, जहां मशहूर हस्तियां
खुलकर बातें करती हैं और अपने पर्सनल लाइफ के अनसुने पहलुओं को सामने लाती
हैं। राणा दग्गुबाती शो 23 नवंबर को प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगा। हर
शनिवार को नया एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित ओरिजिनल फिल्म 'द मेहता बॉयज़' का एशिया का प्रीमियर भी प्राइम
वीडियाे
पर हाेगा। यह फिल्म एशिया में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
(आईएफएफआई) पर 25 नवंबर को अपनी पहली स्क्रीनिंग करेगी। यह फिल्म बाप और
बेटे के बीच के उलझे हुए रिश्ते को सामने लाती है, जहां दोनों को 48 घंटों
तक एक-दूसरे के साथ रहना पड़ता है। यह फिल्म उनके रिश्ते के एक खास दिल छू
लेने वाली बॉन्डिंग पर भी रोशनी डालती है। मेहता बॉयज़ ने 15वें शिकागो
साउथ एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म का
पुरस्कार जीता। बोमन ईरानी की निर्देशित इस फ़िल्म को इसकी मज़बूत कहानी और
भावनात्मक अभिनय के लिए सराहा गया, जिसने दर्शकों और आलोचकों दोनों को ही
प्रभावित किया है। प्रीमियर में फिल्म के कलाकार शामिल होंगे, जिसमें बोमन
ईरानी भी शामिल हैं, जो अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं। इसके
अलावा लेखक अलेक्जेंडर दिनेलरिस जूनियर, अभिनेता अविनाश तिवारी, श्रेया
चौधरी, पूजा सरूप और निर्माता दानेश ईरानी भी मौजूद रहेंगे।
क्लोजिंग सेरेमनी में बंदिश बैंडिट्स सीजन-2 टीम का म्यूजिकल परफॉर्मेंस
कहानियों
के ज़रिए भारत की सांस्कृतिक विविधता दिखाने के लिए मशहूर प्राइम वीडियो
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के क्लोजिंग सेरेमनी में एक
रोमांचक जुगलबंदी पेश करेगा। इस परफॉर्मेंस में इसके आगामी म्यूज़िकल
ड्रामा बंदिश बैंडिट्स सीज़न-2 की टैलेंटेड टीम शामिल होगी। दर्शक संगीतकार
निकिता गांधी, दिग्विजय सिंह परियार और मामे खान द्वारा प्रस्तुत किए जाने
वाले खूबसूरत और दिल छू लेने वाले म्यूजिक को एंजॉय करेंगे। इस इवेंट में
लीड कास्ट ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी, निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा,
निर्देशक आनंद तिवारी और प्राइम वीडियो, इंडिया में ओरिजिनल्स के प्रमुख
निखिल मधोक भी शामिल होंगे। लाइव म्यूजिक के बाद, शो के बारे में एक
रोमांचक खुलासा होगा।
इसके अलावा 'भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म
महोत्सव' में प्राइम वीडियो 'भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम' के फिल्म
बाजार के नॉलेज सीरीज में भी हिस्सा लेगी। इसके अलावा, प्राइम वीडियो,
इंडिया की डायरेक्टर एंड हेड शिलांगी मुखर्जी आईएफएफआई में एक स्पेशल इवेंट
में दर्शकों को संबोधित करेंगी।