BREAKING NEWS

logo

लॉन्ग बूट्स से पाएं ट्रेंडी और क्लासी लुक


(रांची:)  सर्दियों में अधिकतर महिलाएं अपने लुक को खास और डिफरेंट बनाने के लिए कई प्रयास करती हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी खास पार्टी या फंक्शन में जा रही हैं और अपने लुक को खास बनाने के लिए फुटवियर तलाश रही हैं । आप कुछ लेटेस्ट लॉन्ग बूट्स को शामिल कर अपने लुक को क्लासी टच दे सकती हैं।

हाई टॉप एंकल ब्लॉक हील बूट्स

ऐसे में सर्दियों में पहनने के लिए फुटवियर देख रही हैं, तो आपके लिए इस तरह के खूबसूरत हाई टॉप एंकल ब्लॉक हील बूट्स भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। यह आपके पार्टी लुक के लिए भी बेस्ट हो सकते हैं। 


ब्लॉक हील हाई टॉप स्टिलेटो लॉन्ग बूट्स

खूबसूरत ब्लॉक हील हाई टॉप स्टिलेटो लॉन्ग बूट्स को भी पहनकर अपनी खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं। ऐसे बूट्स डिजाइन इन दिनों काफी चलन में है, जो आपके विंटर  को स्पेशल बनाने में मदद करेंगी। आप इस तरह के बूट्स को वेस्टर्न ड्रेस के साथ शामिल कर सकती हैं।


ब्राउन जीप फास्टिंग लॉन्ग बूट्स

अगर आप सर्दियों में किसी खास इवेंट या फंक्शन में जाने वाली हैं और ऐसे में वहां पहनने के लिए वेस्टर्न ड्रेस चुन रही हैं, तो अपने वेस्टर्न लुक को खास बनाने के लिए आप इस तरह के ब्राउन जीप फास्टिंग लॉन्ग बूट्स को भी शामिल कर सकती हैं। जो आपकी खूबसूरती में चार-चार लगा देंगे। 


ब्लैक स्टिलेटो हील लॉन्ग बूट्स

आप सर्दियों में अपने लुक से सभी को खुश करना चाहती हैं और किसी खास पार्टी में पहनने के लिए बूट्स देख रही हैं, तो अब आपके लिए इस तरह के  खूबसूरत ब्लैक स्टिलेटो हील्स लॉन्ग बूट्स भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इन्हें भी आप किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ शामिल कर अपने लुक को खास और अट्रैक्टिव बना सकती हैं। 


व्हाइट राउंड टो लॉन्ग बूट्स

 खूबसूरत लॉन्ग बूट्स को भी अपने किसी भी ऑउटफिट के साथ शामिल कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। आप इस तरह के खूबसूरत व्हाइट राउंड टो लॉन्ग बूट्स को किसी भी कैजुअल या वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ पहन सकती हैं।