BREAKING NEWS

logo

गाउन के नीचे स्टाइल करें ये हील्स, पहनने के बाद लगेगी सुंदर


शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में हर कोई अपने लिए अलग-अलग डिजाइन वाली चीजों को खरीदता नजर आ रहा है। किसी को अच्छे कपड़े खरीदना पसंद है, कोई अपने लिए ज्वेलरी और फुटवियर लेता दिखाई दे रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। लेकिन जब बात कम्फर्टेबल रहने की आती है, तो ऐसे में हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस तरह के फुटवियर को खरीदें ताकि अच्छे लगे। ऐसे में आपको आर्टिकल में ऑप्शन बताएंगे। जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। गाउन के साथ ये पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इससे आप पूरे दिन आराम से घूम पाएंगी।

आप अगर चाहती हैं की पैरों में दर्द न हो तो इसके लिए आप जूती स्टाइल वाली हील्स को वियर कर सकती हैं। हील्स पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इसमें जो वर्क किया गया है वो भी आपके आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा। इस तरह की जूती वाली हील्स वेस्टर्न आउटफिट के साथ अच्छी लगती है। इसलिए इसे पहनकर हर किसी का लुक अच्छा नजर आता है। इस तरह की हील्स को आप गाउन के साथ पहनें और आराम से पार्टी को एन्जॉय करें।

आप गाउन के साथ फोटो में नजर आने वाली हील्स को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह की हील्स भी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इससे आपका लुक अट्रैक्टिव दिखाई देगा। इसमें आपको कई सारे अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। हील्स ज्यादा बड़ी लेने के बाद भी आप इसमें कम्फर्टेबल रहेंगी। इससे आपके पैर अच्छे लगेंगे। इस तरह की हील्स आपको मार्केट में 500 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी।

आप गाउन के साथ पेंसिल हील्स की जगह पर इस तरह के हील्स के ऑप्शन को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की हील्स पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इससे आप पूरे दिन कंफर्टेबल फील करती हैं। इस तरह की हील्स आजकल काफी फैंसी आती है। साथ ही, इसे पहनने के बाद आपको भी अच्छा लगता है। मार्केट में जब आप इसे लेने जाएंगी तो ये आपको 1,500 से 3,000 रुपये में मिलेगी।