BREAKING NEWS

logo

घर पर भृंगराज से ऐसे बनाएं तेल


रांची: ज्‍यादातर लोगों को बालाें के टूटने की समस्‍या ज्‍यादा हो गई है। इसके पीछे खराब खानपान, अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल, धूल और प्रदूषण ज‍िम्‍मेदार हैं। इससे छुटकारा पाने के ल‍िए हर कोई महंगे शैंपू और कंडीशनर का इस्‍तेमाल करता है।


वहीं कुछ लोग हेयर ट्रीटमेंट भी लेते हैं। घरेलू नुस्‍खे सबसे ज्‍यादा असरदार होते हैं। इनका एक फायदा ये भी है क‍ि इनसे आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।


भृंगराज हमारे बालों के ल‍िए वरदान से कम नहीं है। इसमें आयरन, विटामिन ई, डी, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं। वहीं स्कैल्प को भी हेल्दी रखते हैं। आप घर पर इसका तेल बनाकर इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 

घर पर भृंगराज का तेल कैसे बनाएं?

100 ग्राम फ्रेश या सूखा भृंगराज

एक कप नारियल तेल


तेल बनाने का ये है आसान तरीका

सबसे पहले भृंगराज को अच्छे से धो लें। अगर ताजा भृंगराज है तो इसे हल्का सुखा भी लें।

सबसे पहले भृंगराज को अच्छे से धो लें। अगर ताजा भृंगराज है तो इसे हल्का सुखा भी लें।

अब इसे मिक्सी में पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें।

इसके बाद एक कड़ाही तेल में डालकर हल्की आंच पर गर्म करें।

जब तेल हल्का गरम हो जाए, तो उसमें भृंगराज का पेस्ट डाल दें।

अब इसे लो फ्लेम पर पकने दें।

जब तक भृंगराज का रंग बदल न जाए और तेल हल्का हरा या गहरा न दिखने लगे, तब तक चलाते रहें।

इसके बाद गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें।

ठंडा होने पर तेल को छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें।

भृंगराज तेल लगाने का सही तरीका

तेल लगाने से पहले उसे थोड़ा सा गुनगुना कर लें।

अब उंगलियों की मदद से स्कैल्प में हल्के हाथों से 10 म‍िनट के ल‍िए मसाज करें।

आप चाहें तो इसे रातभर लगा रहने दे सकती हैं।

फ‍िर बालों को धो लें।

हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।