देवर की शादी में बस दिखेगा भाभी का जलवा, स्टाइल करें ऐसे रॉयल सिल्क लहंगे
शादियों का सीजन शुरू होते ही सबसे ज्यादा लुक को लेकर टेंशन होने लगती
है। वहीं अगर शादी आपके घर में हो तब तो ये चिंता डबल हो जाती हैं। ऐसे
मौके पर घर के लोगों को शादी में एकदम रॉयल दिखना होता है। ताकि हर कोई
उनके लुक को बस देखता रह जाए।
अक्सर आपने देखा होगा शादी हो या कोई बड़ा
फंक्शन शुरू होने के कई महीनों पहले से घर की महिलाएं सबसे ज्यादा अपने
ऑउटफिट को लेकर परेशान हो जाती हैं। शादी आपके देवर की हो तो भाभी के लिए
यह बेहद खास मौका होता है। जिसमें वो खुद को सुंदर से सुंदर लुक देने का
यदि आपके भी देवर की शादी है, तो आज हम आपके लिए कुछ रॉयल सिल्क लहंगों के
डिजाइन लेकर आए हैं। जिनको आप भी कॉपी करके खुद को ग्रेसफुल और प्रिटी लुक
दे पाएंगी।
सिल्क लहंगों की खास बात यह होती है, कि इनको कैरी करने के बाद
आप फंक्शन में एकदम डिफरेंट और शाही अंदाज में दिखती हैं। इनके साथ ज्वेलरी
और हेयरस्टाइल का नूपुर सेनन का मेहंदी ग्रीन जरी वर्क लहंगे के साथ राउंड नेक कंट्रास्ट
क्रीम कलर की चोली लुक गॉर्जियस लग रहा है। इसके साथ आप पर्ल और गोल्डन
बीड्स बिग झुमके और स्लीक सा नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं। खुद को ब्यूटीफुल
लुक देने के लिए आप इसके साथ फंकी जुड़ा भी ट्राई कर सकती हैं।
इससे आपका
लुक और ज्यादा इन्हेंस होगा।परफेक्ट कॉम्बिनेशन आपके लुक और ज्यादा रिच लुक देता है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं।ट्राई करती हैं।