BREAKING NEWS

logo

वजाइना से बदबू क्यों आती है? एक्सपर्ट से जानें


वजाइनल हेल्थ का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। कई बार हम नोटिस करते हैं कि वजाइना से तेज बदबू आती है लेकिन हमें समझ नहीं आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। अगर आपकी भी वजाइना से बदबू आती है

एक्सपर्ट के मुताबिक कई बार पीरियड के दौरान हम हाइजीन मेंटेन नहीं करते हैं इसके कारण वजाइना से बदबू आ सकती है। एक्सपर्ट बताती है कि वजाइना का अपना एक को बैक्टीरियल फ्लोरा होता है जो उसे स्वस्थ रखने में मदद करता है, हालांकि हार्मोनल परिवर्तन के कारण इस बैलेंस में बदलाव आता है जिसके कारण बदबू हो सकती है। यह चिंता की बात नहीं होती।

इसका दूसरा कारण है संक्रमण, बैक्टीरियल वेजाइनोसिस एक सामान्य संक्रमण है यह तब होता है जब वजाइना में बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ जाता है इससे दुर्गंध और असामान्य डिस्चार्ज हो सकता है।

फंगल संक्रमण जैसे कैंडिडा यह भी बदबू का कारण बन सकता है। अगर खुजली और जलन के साथ बदबू महसूस होती है तो शायद आप फंगल संक्रमण की शिकार हैं।

गोनोरिया और ट्राइकोमोनिएसिस संक्रमण के कारण भी भूरे या पीले रंग के डिस्चार्ज के साथ बदबू आती है। इसमें पेल्विक एरिया में भी दर्द होता है।