BREAKING NEWS

logo

मह‍िलाओं के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये ऊनी नाइट सूट


(रांची:) बीमार‍ियों से बचे रहने के ल‍िए जरूरी है क‍ि अच्‍छे से ऊनी कपड़े पहने जाएं, ताक‍ि सर्दियां हमें छू भी न पाए। मह‍िलाएं बाहर जाने के ल‍िए तो कई तरह के वूलेन कपड़े पहनती हैं, लेक‍िन घरों में इसे नजरअंदाज कर देती हैं।अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक से बने ये विंटर नाइट सूट आपको गर्माहट तो देंगे ही, स्‍टाइल‍िश भी रहेंगे।

फ्लफी बनी हूड वाला नाइट सूट 

आप क्यूटनेस और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो ये बनी थीम वाला फ्लफी नाइट सूट  सबसे यून‍िक‍ ऑप्‍शन है। इसकी हूड पर लगे बड़े कान और सॉफ्ट टेक्सचर आपको ठंड से तो बचाएंगे ही और साथ ही आपके नाइटवियर कलेक्शन में एक मजेदार एलिमेंट जोड़ने का काम करेंगे। 


लेसी वेलवेट फ्रॉक स्टाइल नाइट सूट 

आप नाइट सूट में भी स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहती हैं रोज पिंककलर का ये वेलवेट सूट, वेस्ट और नेकलाइन पर लेस डिटेलिंग के कारण एक फ्रॉक जैसा लुक दे रहा है। 


फ्रिल-डिटेल वेलवेट नाइट सूट 

वेलवेट फैब्रिक की गर्माहट और रंग की कोमलता, इस नाइट सूट को एक परफेक्ट नाइट सूट  बना रही है। फुल बटन-अप टॉप और नीचे फ्रिल वाली पैंट का डिजाइन इसे एक विंटेज और फेमिनिन टच दे रहा है। ये पहनने में ज‍ितना कंफर्टेबल होते हैं, उतना ही स्‍टाइल‍िश भी दि‍खते हैं।


रॉयल वेलवेट नाइट सूट

रात में भी क्लासी और स्‍टाइल‍िश दिखना चाहती हैं तो आपके ल‍िए ये वेलवेट नाइट सूट परफेक्ट रहेगा। ऑलिव ग्रीन जैसे डीप कलर में ये सेट एक रिच और रॉयल लुक दे रहा है। वी-नेकलाइन पर सुंदर गोल्डन डिटेलिंग इसे और भी  अट्रै्क्‍ट‍िव बनाती है, जबकि इसका ढीला-ढाला फैब्रिक आपको आराम फील कराएगा।


सॉफ्ट फ्लफी पिंक नाइट सूट 

सर्दियों में गर्म कपड़ों से बेहतर कुछ नहीं होता है। बेबी प‍िंंक तो देखने में ही आपको सुकून पहुंचाने का काम करता है। एसे में ये ऊनी नाइट सूट न केवल देखने में सुंदर है, बल्कि इसकी फ्लफी बनावट आपको एक बादल जैसी गर्माहट देगी।