नई
दिल्ली,। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज युग प्रवर्तक
स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए नमन किया । भाजपा
ने एक्स हैंडल में स्वामी विवेकानंद के प्रमुख अनमोल वचन 'संघर्ष जितना
कठिन होगा, जीत उतनी शानदार होगी' को भी उद्धृत किया है।
भाजपा
ने एक्स पर लिखा है-''महान दार्शनिक, ओजस्वी वक्ता, युग प्रवर्तक एवं
युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के निर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि
नमन।'' उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद ने अपने गुरु की उक्ति 'जीव ही
शिव है' को अपने जीवन में उतारते हुए उद्धृत करते हुए सुझाव दिया कि ईश्वर
हर जीवित प्राणी में है और हमें जाति, वर्ग, लिंग, धर्म या जातीयता के
बावजूद हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए।
स्वामी विवेकानंद
के विचार कालजयी हैं। उनके प्रमुख विचार हैं-'जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही
बन जाओगे। खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन
जाओगे।' 'किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या न आए, तो आप सुनिश्चित हो सकते
हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।' 'जब तक जीना, तब तक सीखना। अनुभव ही
जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। यह कभी मत कहो कि 'मैं नहीं कर सकता',
क्योंकि आप अनंत हैं।' 'उठो, जागो और तबतक न रुको, जब तक तुम अपना लक्ष्य
प्राप्त नहीं कर लेते।' 'लोग तुम्हारी स्तुति करें या निंदा, लक्ष्य
तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांच आज हो या युग में, तुम
न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो।'