BREAKING NEWS

logo

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव आज सीहोर में चार औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमिपूजन


सीहोर,  । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज (शनिवार को) सीहोर स्थित औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी में लगभग 1406 करोड़ रुपये निवेश की औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि के आशय पत्र भी वितरित किए जाएंगे, जिससे यहां लगभग 33 करोड़ 85 लाख रुपये का निवेश होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीहोर जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और विकास को गति प्रदान करना है। इन औद्योगिक इकाइयों से सीहोर जिले में 1165 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

इस संबंध में मुख्‍यमंत्री जनसंपर्क के अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे, जिनमें वान्यावेदा ग्रानस, बारमॉल्ट मॉल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रीयल सोल्यूशन लिमिटेड और श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज शामिल है। इन इकाइयों में सीहोर जिले में लगभग 1406 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 854 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में 06 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र वितरित करेंगे, जिनमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल है। इन इकाइयों में सीहोर जिले में लगभग 33 करोड़ 85 लाख रुपये का निवेश होगा और 311 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।