रायपुर। पिछले कई दिनों से राजधानी रायपुर के लोगों को अपनी
जादुई करिश्मों से दिवाना बनाने वाले जादूगर सम्राट अजूबा का जादू सिर
चढ़कर बोल रहा है।
जादूगर सम्राट अजूबा ने बताया कि जब से यह जादू
रायपुर में दिखा रहे हैं लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। समाज का ऐसा कोई
वर्ग नहीं है जो हमारे जादू का कायल नहीं हुआ । हमारी कोशिश होती है कि हम
अपने जादू से लोगों का मनोरंजन कर उन्हें जादू की दुनिया से परिचित कराएं,
इसमें हमारी पूरी टीम काम करती है । सभी का प्रयास रहता है कि अच्छा से
अच्छा जादू दिखाकर लोगों का मनोरंजन करें । हमारा जादू शो 5 मई तक रायपुर
शहर में रहेगा, लेकिन अगर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला तो शो को एक सप्ताह
बढ़ाकर 12 मई तक कर सकते हैं । हमारे शो में रोजाना कुछ न कुछ नए नए
कारनामें देखने को मिलेंगे। रोजाना 3 शो चलते हैं , 1 बजे, 4 बजे एवं शाम 7
बजे । प्रत्येक शो 2 घंटे का होता है, जिसका टिकट आप
ऑनलाइनwww.jadugarajooba.com से या ऑफलाइन रंग मंदिर परिसर में बने टिकट
काउन्टर से ले सकते हैं । रोजाना शो को देखने स्कूल के बच्चे एवं ग्रुप
संस्थाओं के लोग पहुँच रहे हैं, जिन्हें जादूगर अजूबा की तरफ से विशेष छूट
दिया जा रहा है ।