नई
दिल्ली,। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन
प्रक्रिया पूरी हो गई है। निर्वाचन आय़ोग के अनुसार कुल 1522 नामांकन पत्र
दाखिल किए गए। इनमें से 477 खारिज किए गए। इस तरह कुल 1040 नामांकन पत्र
स्वीकृत हुए।
सबसे ज्यादा नामांकन नई दिल्ली विधानसभा सीट से भरे
गए। यहां 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र दाखिल किए। इस सीट पर आम आदमी
पार्टी (आआपा) से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा से प्रवेश
वर्मा और पूर्व सीएम स्व. शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित मैदान में
हैं। शुरुआत से ही यह सीट हाई प्रोफाइल बनी हुई है।
वहीं, सबसे कम
नामांकन कस्तूरबा नगर सीट पर हुआ है। इस सीट से कुल छह उम्मीदवारों ने नौ
नामांकन पत्र भरे हैं। यहां से आआपा ने रमेश पहलवान, भाजपा ने नीरज बसोया
और कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को प्रत्याशी बनाया है।
उल्लेखनीय है कि
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटे हैं। जहां 981 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
हैं। यहां मतदान 05 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 08 फरवरी को होगी।