BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद : युवाओं को आत्मनिर्भर भारत में योगदान के लिए किया प्रेरित



फतेहाबाद, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सार्थक बनाने के उद्देश्य से भाजपा युवा मोर्चा फतेहाबाद की ओर से सोमवार को बीजेपी जिला कार्यालय में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी संदीप आजाद और चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढ़ा ने शिरकत की। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिट्टू गुर्जर ने की। इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत के सिद्धांतों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के महत्व से अवगत करवाया गया।

 मुख्य वक्ता संदीप आजाद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संजोया हुआ स्वप्न है, जिसे साकार करने की दिशा में देश तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारत के युवा अपनी क्षमता और प्रतिभा से विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज देश में हजारों नए स्टार्टअप जन्म ले रहे हैं, जिससे न केवल रोजगार सृजन हो रहा है, बल्कि भारत नई तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें, क्योंकि आत्मनिर्भर भारत तभी सशक्त होगा जब प्रत्येक नागरिक ‘मेक इन इंडिया’ की भावना को आत्मसात करेगा।

 भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के मिशन में सबसे बड़ी भूमिका निभानी है, क्योंकि वही भविष्य के भारत के निर्माता हैं। चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढ़ा ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में युवा वर्ग की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे देश के विकास में सक्रिय भागीदार बनें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं।