नई दिल्ली, । राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह फिर चार स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली है। जिससे स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है। इसे लेकर छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों में दहशत है। सुबह-सुबह स्कूल प्रशासन ने धमकी भरे ईमेल पढ़े तो आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस की टीमें बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूल पहुंची और स्कूलों को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आज शनिवार सुबह डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय के अलावा अन्य दो स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए है। दिल्ली दमकल विभाग को नजफगढ़ के स्कूल से सुबह साढ़े 6 बजे पहली कॉल मिली थी। जबकि दूसरी कॉल साढ़े छह बजे, तीसरी कॉल साढ़े बजे और चौथी कॉल पौने आठ बजे महरौली स्थित पब्लिक स्कूल को धमकी मिली। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें, दमकल की टीमें, बम और डॉग स्कवायड की टीमें मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारी के अनुसार यह पहली घटना नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली हो। इससे पहले कई स्कूलों को धमकी मिल चुकी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगा रही है।
दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली करवा कर पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
