BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव 19 जनवरी काे


फतेहाबाद, । हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक चुनाव करवाया जाएगा। इसके लिए सभी पोलिंग बूथों के लिए चुनाव पार्टियां रवाना की गई। जिले के चार वार्डों में 27 पोलिंग पार्टियों के 108 कर्मचारी पोलिंग करवाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने बताया कि वार्ड नंबर 26 और वार्ड 28 के लिए पोलिंग पार्टियां लघु सचिवालय रतिया, वार्ड नंबर 27 के लिए डीपीआरसी हाल फतेहाबाद और वार्ड नंबर 29 के लिए लघु सचिवालय टोहाना से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया।

वार्ड नंबर 26 रतनगढ़ के लिए कुल पांच पोलिंग बूथ बनाए गए है जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलियाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहमनवाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महमड़ा, राजकीय मिडल स्कूल ढाणी बबनपुर और राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिम्मो शामिल है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 27 फतेहाबाद के लिए पांच पोलिंग स्टेशन बनाए गए है जिसमें नगर परिषद कार्यालय फतेहाबाद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीघड़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नखाटिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चनकोठी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना शामिल है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 28 रतिया के लिए कुल सात पोलिंग स्टेशन बनाए गए है जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरवां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हड़ौली, राजकीय उच्च विद्यालय बीराबदी, राजकीय मिडल विद्यालय हुकमावाली, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया तथा मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल रतिया शामिल है। वार्ड नंबर 29 के लिए पांच बूथ आईजी कॉलेज टोहाना में दो बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोडिय़ा खेड़ा, राजकीय उच्च विद्यालय पिरथला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमालपुर शेखां बनाये गए है।

ये लगाए गए है ड्यूटी मजिस्ट्रेट

वार्ड नंबर 26 रतनगढ़ के लिए एलडीएम संजय कुमार, कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जबकि खजाना अधिकारी राकेश कुमार को रिजर्व में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है। वार्ड नंबर 27 फतेहाबाद के लिए एसडीओ संदीप सचदेवा, एसडीओ राजेश कुमार, एसडीओ सुमित, एसडीओ दलबीर सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जबकि और डीईईओ वेद सिंह दहिया को रिजर्व में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है। वार्ड नंबर 28 रतिया के लिए एसडीओ रोमिल सिंह, सचिव मार्केट कमेटी नरेंद्र कुंडू, एसडीओ सतपाल राज को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जबकि और कार्यकारी अभियंता सतीश देशवाल को रिजर्व में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है। वार्ड नंबर 29 हिसार के लिए यशपाल मेहता सचिव मार्केट कमेटी, एसडीओ शमशेर सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जबकि और एसडीओ श्याम को रिजर्व में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।