BREAKING NEWS

logo

ईमानदार छवि के धनी है मोहन लाल बडौली:कंवर पाल -- कृषि मंत्री ने मोहन लाल बडौली को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर दी बधाई


यमुनानगर,। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर और अधिक आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा की बागडोर हमेशा मजबूत हाथों में सौंपी है। उन्होंने राई के विधायक मोहन लाल बडौली को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

बुधवार को जारी जानकारी में कृषि मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने ऐसे अनुभवी एवं ईमानदारी छवि एवं महान व्यक्तिव के धनी मोहन लाल बडौली को प्रदेश की बागडोर को सौंपी हैं, इससे प्रदेश में भाजपा को अवश्य बहुत फायदा होगा। केन्द्रीय नेतृत्व का यह बहुत ही सराहनीय फैसला है।   



उन्होंने ने कहा कि मोहन लाल बडौली बहुत ही निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी है और उन्हें जिस भी कार्य की जिम्मेवारी सौंपी जाती है वे उस कार्य को पूरी लगन व ईमानदारी से करने में विश्वास रखते हैं। उनके ऊर्जावान नेतृत्व और संगठनात्मक अनुभव से भाजपा जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूरी निष्ठा और मेहनत से सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी व संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और उनके नेतृत्व में तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।