यमुनानगर,। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा है कि भाजपा के
शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर और अधिक आगे बढ़ाने के लिए
हरियाणा की बागडोर हमेशा मजबूत हाथों में सौंपी है। उन्होंने राई के विधायक
मोहन लाल बडौली को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई और
शुभकामनाएं दी।
ईमानदार छवि के धनी है मोहन लाल बडौली:कंवर पाल -- कृषि मंत्री ने मोहन लाल बडौली को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर दी बधाई
![](download/popular/237dcbb5fd4da58dd08d821a3c4fed40_668e53b817f37_1069583766.jpg)
बुधवार को जारी जानकारी में कृषि मंत्री ने कहा कि
केन्द्रीय नेतृत्व ने ऐसे अनुभवी एवं ईमानदारी छवि एवं महान व्यक्तिव के
धनी मोहन लाल बडौली को प्रदेश की बागडोर को सौंपी हैं, इससे प्रदेश में
भाजपा को अवश्य बहुत फायदा होगा। केन्द्रीय नेतृत्व का यह बहुत ही सराहनीय
फैसला है।