महाकुंभनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को
तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 में प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए
निर्मित राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इस
दौरान उपस्थित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं
स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने, मंडप में आधुनिक सुविधाओं की
समुचित व्यवस्था करने तथा समस्त व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी हेतु
निर्देशित किया।
इससे पूर्व भजन लाल शर्मा ने क्षेत्र के सेक्टर-6
में राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित विशेष टेंट पहुंचकर राजस्थान के
विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भेंट की।
इस दौरान भजनलाल
शर्मा के साथ राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री एवं वर्तमान में तेलंगाना
प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे।
भजनलाल शर्मा
रविवार देर रात प्रयागराज पहुंचे थे। प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात
प्रोत्साहन, एन०आर०आई० एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता
'नंदी' ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। निर्धारित कार्यक्रम के
अनुसार रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री महाकुंभ मेले में भ्रमण कर
संतों से भेंट करेंगे। इसके बाद प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
करेंगे।