लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने केंद्रीय
गृहमंत्री अमित शाह के डाॅ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान पर नाराजागी
व्यक्त करते हुए देशव्यापी आंदाेलन का ऐलान किया है।
मायावती ने
शनिवार को एक्स पोस्ट में कहा कि डाॅ. आंबेडकर भगवान की तरह पूजनीय हैं।
अमित शाह ने उनका अनादर कर लोगों के दिलों को आहत किया है। संसद में उनके
द्वारा कहे गए शब्दों से सर्वसमाज के लोग आक्रोशित हैं। आंबेडकरवादी बसपा
ने इसी क्रम में उनसे बयान वापस लेने एवं पश्चाताप करने की मांग की है, जिस
पर अभी तक अमल नहीं किया जा रहा है। बसपा ने 24 दिसंबर को देशव्यापी
आंदोलन करने का निर्णय किया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर
पूर्णतः शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मायावती ने कहा कि कांग्रेस,
भाजपा आदि पार्टियां अगर बाबा साहब आंबेडकर का दिल से आदर-सम्मान नहीं कर
सकती हैं तो उनका अनादर भी न करें।