रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पीएससी घोटाला मामले में सीबीआई
आज शाम पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल सोनवानी समेत
बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और भूमिका
कटियार को विशेष न्यायालय में पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई
नेरविवार बीती शाम को पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल
सोनवानी समेत बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे पीएससी में
डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित शशांक गोयल और भूमिका कटियार को रायपुर
कोर्ट में पेश किया था । इसके बाद रायपुर कोर्ट से सीबीआई को एक दिन की
ज्यूडिशियल रिमांड मिली है।इससे पहले सीबीआई ने शशांक गोयल और भूमिका
कटियार को सोमवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए समंस जारी किया था
।लेकिन दिल्ली से उन्हें सीबीआई की टीम रविवार सुबह ही रायपुर ले आई और
शाम को कोर्ट में पेश कर दिया।
आरोपितों के परिजनों ने बताया की वे
दिल्ली में इलाज के लिए गए थे और जानकारी छत्तीसगढ़ रायपुर में सीबीआई को दे
दी थी और वे सोमवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को सूचना दी थी।उसके
पहले ही सीबीआई की टीम उन्हें अपने साथ दिल्ली से लेकर आ गई और रविवार को
ही गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले शनिवार को सीबीआई ने पीएससी के
पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी
एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया था।
छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले में सीबीआई गिरफ्तार आरोपितों को आज न्यायालय में पेश करेगी
