नैनीताल। शनिवार को सरोवरनगरी में मौसम पल-पल बादलों और सूर्यदेव
के लुका-छिपी के खेल के बीच बदलता रहा। सुबह पूर्वी आसमान में बादलों की
मौजूदगी के बीच धूप निकली तो इसके बाद पूरे-दिन धूप-छांव के बीच कई बार
अच्छी धूप भी खिली, लेकिन बादलों की मौजूदगी पूरे दिन बनी रही। इस दौरान
सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के दौरान नगर के आसमान में प्रकृति ने अपनी
अप्रतिम कलाकारी दिखाई।