पहलगाम,। कर्नाटक के श्रममंत्री संतोष लाड पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की सूचना पाते ही पहलगाम पहुंच गए। वह आतंकवादी हमले में मारे गए राज्य के लोगों की पहचान कराने में पीड़ित परिजनों की मदद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के निर्देश परलाड कश्मीर पहुंचे हैं।
शवों को पहलगाम में रखा गया है।
श्रममंत्री संतोष लाड कर्नाटक के पर्यटकों से मिलकर शवों की पहचान करने में मदद की है। वह यह भी जानकारी जुटा रहे हैं कि राज्य के कितने लोग जम्मू-कश्मीर की सैर पर पहुंचे हैं। जिन बक्सों में शव रखे गए हैं, उन पर टेलीफोन नंबर लिखे गए हैं। संतोष लाड पीड़ित परिजनों को फोन करके सूचना दे रहे हैं।
लाड ने कहा, "शवों को कर्नाटक लाने के लिए सभी प्रबंध किए जाएंगे। प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। हमारी सरकार हर तरह से मदद करेगी।" आतंकवादी हमले में मारे गए शिवमोगा और रानीबेन्नूर के दो पर्यटकों की पहचान हो गई है, जबकि एक अन्य की पहचान होनी अभी बाकी है।
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला...कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड ने कन्नड़ लोगों को शवों की पहचान कराने में मदद की
