मीरजापुर । जिले के युवा साहित्यकार शुभम श्रीवास्तव ओम का बुधवार की
सुबह वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे राजस्व विभाग में
लेखपाल थे।
मीरजापुर के तहसील सदर में कार्यरत लेखपाल शुभम
श्रीवास्तव ओम पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। बुधवार को उपचार के दौरान
वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में उनका निधन हो गया। वे एक अच्छे कवि
थे। उन्हें हिंदी कविता व लेखन के लिए कई प्रांतीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार
से नवाजा जा चुका था। शुभम श्रीवास्तव के दुखद निधन पर राजस्व विभाग एवं
जनपद के साहित्यकारों ने संवेदना व्यक्त की।