महाकुम्भ
नगर। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में दूसरे अमृत
स्नान के दौरान मंगलवार रात को संगम नोज पर भगदड़ मचने से 25 से अधिक
श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों
का उपचार महाकुम्भ क्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित केंद्रीय अस्पताल में चल
रहा है। गौरतलब है कि, संगम नोज पर अचानक आई भीड़ की वजह से भगदड़ मची,
जिससे ये हादसा हुआ। मेला प्रशासन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की
है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा हैशटैग
#MahakumbhStampedeसंगम नोज पर हुए हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हादसे से
जुड़ी फोटो और वीडियो की पोस्ट तेजी से शेयर होने लगीं। सभी प्रमुख
प्लेटफार्म पर हैशटैग #MahakumbhStampede’ ट्रेंड करने लगा। हादसे के बाद
चंद घंटों में ही घटना से जुड़े हजारों पोस्ट शेयर हो चुके हैं।
एक्स पर 13 हजार से अधिक पोस्ट
सोशल
मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हैशटैग
‘#MahakumbhStampede’ ट्रैंड करने लगा। हादसा होने के बाद चंद घंटों में इस
हैशटैग पर 13 हजार से अधिक पोस्ट शेयर हो गए। वहीं फेसबुक, यूटयूब और
इंस्टाग्राम पर #MahakumbhStampede’ हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
यूजर्स लगातार हादसे से जुड़ी जानकारी, फोटो, वीडियो पर तो शेयर कर ही रहे
हैं, वहीं वो इस हादसे पर पुलिस-प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे
हैं। कहीं यूजर्स ने हादसे के लिये सीधे तौर पर पुलिस-प्रशासन को
जिम्मेदार ठहराया है।
यूजर्स ने लिखाएक्स पर यूर्जस ने @PretMeena
ने एक्स पर पोस्ट किया, महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन अमृत
स्नान में संगम तट पर भगदड़ मचने से 17 लोगों की मौत व कई घायल हो गए हैं।
अब इन मौतों का जिम्मेदार कोन है सरकार या मेला प्रशासन कोई नहीं लेगा पर
ओउम् शांति।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर्स ने अपने
हैंडिल @ShivamPandey__7 ने लिखा, प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मौनी
अमावस्या से पहले संगम नोज पर भगदड़ मचने से 14 लोगों की मौत व कई घायल हो
गए है। अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया है, सभी से अपील
है कि शांति बनाए रखें। क्या यह वीवीआईपी कल्चर की वजह से हुआ ?
सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा ’महाकुम्भ स्टैम्पीड’, पुलिस-प्रशासन पर फूटा का यूजर्स गुस्सा
