भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित विश्व पर्यटन
नगरी खजुराहो में आज से सात दिवसीय खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
का भव्य आगाज होने जा रहा है। यहां शिल्पग्राम परिसर में 22 दिसंबर तक
आयोजित यह महोत्सव दिवंगत अभिनेता धर्मेन्द्र और असरानी को समर्पित रहेगा।
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का ग्यारहवां संस्करण है।
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
अभिनेता एवं खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने
बताया कि इस वर्ष 20 देशों के सांस्कृतिक प्रतिनिधि इस समारोह में अपनी
उपस्थिति दर्ज कराएंगे। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से कई अभिनेता-अभिनेत्री
सहित कई विदेशी कलाकार भी इस फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे।
महोत्सव के
गवर्निंग काउंसलर मनमोहन शेट्टी, रमेश सिप्पी, बोनी कपूर, गोविंद निहलानी,
प्रहलाद कक्कड़, नितिन नंदा और चंद्रप्रकाश द्विवेदी विशेष तौर पर उपस्थित
रहेंगे। महोत्सव के दौरान सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन खजुराहो
परिक्षेत्र के सात टपरा सिनेमाहाल में किया जाएगा। इसमें नवोदित फिल्मकारों
की चयनित शॉर्ट फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा।
बुंदेला ने बताया कि
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का यह 11वां संस्करण है। यह महोत्सव
दिवंगत प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र तथा अभिनेता असरानी को समर्पित
रहेगा। इस बार भी महोत्सव में देश-विदेश की फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा,
जिसके लिए पहले की तरह सात टपरा सिनेमाहाल तैयार किए गए हैं, जो महोत्सव
में देश विदेश के कलाकारों और निमार्ताओं - निर्देशकों के साथ-साथ फिल्म
प्रशंसकों, पर्यटकों तथा स्थानीय दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
उन्होंने
बताया कि प्रतिदिन शाम को मंच पर शानदार कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य
मंच पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति होंगी। कला,
साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा एवं सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य
करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इसके अलावा फिल्म कलाकारों के लिए
फिल्म एवं रंगमंच, तकनीक कार्यशाला और मास्टर क्लास का विशेष आयोजन किया
जाएगा। इस कार्यशाला में देश-विदेश के प्रतिभागी भाग लेंगे। भारतीय फिल्म
एवं टेलीविजन संस्थान पुणे और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के विषय
विशेषज्ञ, फिल्म निर्देशक, अभिनेता-अभिनेत्री प्रतिभागियों को प्रशिक्षण
प्रदान करेंगे। व्याख्यान सत्र में फिल्म समीक्षक, पत्रकार और फिल्म
विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं।
