BREAKING NEWS

logo

प्रधानमंत्री माेदी की कुरुक्षेत्र रैली आज, 23 विधानसभा क्षेत्राें के उम्मीदवार रहेंगे माैजूद



चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहली चुनाव रैली काे संबाेधित करेंगे। इस रैली के माध्यम से छह जिलाें की 23 विधानसभा क्षेत्राें काे कवर किया जाएगा। रैली की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि छह जिलों के 23 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी शनिवार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि भारी संख्या में इस रैली में अपने नेता के संबोधन को सुनने के लिए पहुंचे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है।

शंखनाद रैली को लेकर कुरुक्षेत्र शहर और रैली स्थल को अभेद दुर्ग में तब्दील कर दिया गया है। रैली स्थल से दो किलोमीटर दूर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। एडीजीपी अंबाला रेंज सिबाज कविराज और पुलिस व लोक व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) एडीजीपी संजय कुमार ने रैली स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

प्रधानमंत्री अपने अब तक के कार्यकाल के दाैरान पांचवीं बार करुक्षेत्र आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र दाैरे के मद्देनजर पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलाें की 25 कंपनियां तैनात की गई हैं। रैली स्थल से लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तक पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। इस दाैरान भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। रैली स्थल पर दाे मंच बनाए गए हैं। एक मंच पर 23 हलकाें के उम्मीदवार माैजूद रहेंगे ताे दूसरे मंच पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य वीआईपी माैजूद रहेंगे। रैली के मद्देनजर हरियाणा पुलिस के आठ एसपी तथा 20 डीएसनपी स्तर के अधिकारियाें काे तैनात किया गया है। कुरुक्षेत्र विवि के भीतर प्रधानमंत्री के लिए हेलीपेड बनाया गया है।