पलामू, । बंद शौचालय में बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पंचायत अंतर्गत कुदागा कला गांव में शनिवार रात हुई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मृतक के बड़े बेटे और बहू को हिरासत में ले लिया।
रविवार सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना को पारिवारिक और जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। बड़े बेटे के साथ पहले से विवाद चल आ रहा था और उसने कई मौकों पर पिता की हत्या की धमकी दी थी। मृतक की पहचान कुदागा कला के 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात 9 बजे निजामुद्दीन अंसारी का शव घर के पीछे बंद पड़े शौचालय में खून से लथपथ बरामद की गई। निजामुद्दीन का गला रेता हुआ था।
शव देखते ही सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए बड़े बेटे 40 वर्षीय अनीश अंसारी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पति को ले जाने पर पत्नी भी बेटी के साथ चली गई। पोता फरार है। पोता नशे का आदी बताया गया है। शनिवार की शाम तक वह गांव में देखा गया था। हालांकि उसकी बहन का कहना है कि गढ़वा काम करने के लिए तीन दिन पहले गया है। जहां पर घटना हुई उसी के बगल में बड़े बेटे का घर है।
पहले से विवाद होने के कारण हत्या की आशंका बड़े बेटे पर जताई जा रही है।
चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पूछताछ के लिए बड़े बेटे को थाना लाया गया है। घटना का कारण स्पष्ट करने और आरोपित की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर तेजी से जांच की जा रही है। जल्द मामले को स्पष्ट कर दिया जाएगा।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि मृतक निजामुद्दीन अंसारी का बड़े बेटे के साथ पारिवारिक सहित जमीन विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। मामला थाना और कोर्ट में भी गया है। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। विवाद होने पर अक्सर बड़ा बेटा निजामुद्दीन की हत्या करने की धमकी देता था। शनिवार को छोटा पुत्र ससुराल गया था। घर पर केवल निजामुद्दीन थे। इसी का फायदा उठाकर उनकी हत्या की गई। जिस शौचालय में उनकी बॉडी मिली उसका इस्तेमाल नहीं होता था। ग्रामीणों ने मामले को जल्द स्पष्ट करके आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
बंद शौचालय में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, बेटा-बहू हिरासत में
