BREAKING NEWS

logo

टाटा स्टील क्वार्टर हादसे में मृतक के परिजनों से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, मुआवजे और न्याय की मांग


पूर्वी सिंहभूम,। बर्मामाइन्स क्षेत्र में टाटा स्टील के खाली क्वार्टर तोड़ने के दौरान हुई दुर्घटना में मृत युवक मो. मुन्ना के परिजनों से मिलने सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

परिजनों और स्थानीय लोगों ने कांग्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि कंपनी ने बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के क्वार्टर खाली कराए। न तो क्वार्टर को घेरा गया, न बिजली काटी गई और न ही सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था की गई। इसी लापरवाही के चलते दीवार गिरने से मो. मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। प्रतिनिधिमंडल ने बर्मामाइन्स थाना प्रभारी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी साझा की और निष्पक्ष जांच की मांग की।

दौरे के दौरान यह भी सामने आया कि क्षेत्र में पहले भी कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन टाटा स्टील अथवा जुस्को प्रबंधन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि मृतक परिवार और घायलों को उचित मुआवजा एवं सहायता नहीं मिली, तो पार्टी टाटा स्टील के उच्च अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अलावा मंडल पर्यवेक्षक महेन्द्र पाण्डेय, गोलमुरी प्रखंड अध्यक्ष अतुल गुप्ता, सतीश कुमार, टाटानगर मंडल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र, जिला उपाध्यक्ष अंसार खान, शमशेर खान, राजा ओझा, रवि करुवा, राजकुमार वर्मा, अरुण बारीक, प्रवीण महानन्द, एसपी सिंह, पवन कुमार, रंजीत दास, सुनील कुमार सहित कई कांग्रेसजन शामिल थे।

कांग्रेस पार्टी ने मृतक परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर संघर्ष का ऐलान किया है।