BREAKING NEWS

logo

कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने हजारीबाग सदर विस सीट के लिए की दावेदारी


हजारीबाग आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने कांग्रेस कार्यालय में सदर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव और अन्य जिला पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

सिंह ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्र की सेवा करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। मैं पूरी निष्ठा से कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने और हजारीबाग के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता हजारीबाग क्षेत्र के जनहित के मुद्दों को हल करने पर रहेगी, जिसमें स्थानीय विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्यकताएं शामिल हैं।