BREAKING NEWS

logo

गैराज में आग लगने से मालिक झुलसे, लाखों का नुकसान


बागबेड़ा स्थित संतोष गैरेज में बुधवार को अचानक आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के प्रयास में गैराज मालिक संतोष कुमार झुलस गए, जिन्हें तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर संतोष कुमार ने अपने गैराज की साफ-सफाई की थी और पूजा के बाद अंदर दीपक जलाकर गैराज को बंद कर घर चले गए। इसी बीच दीपक से उठी लौ ने धीरे-धीरे गैराज के सामान को अपनी चपेट में ले लिया और आग फैल गई। आग की लपटें देखते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।

आग ने बगल में स्थित एक पान गुमटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। गुमटी में रखे गुटखा, सिगरेट, तंबाकू और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना बागबेड़ा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन समय पर कोई नहीं पहुंचा। मजबूरन मोहल्ले के लोगों ने पानी की बाल्टियों और पाइप के सहारे आग को नियंत्रित किया। इस दौरान गैराज मालिक संतोष कुमार भी आग बुझाने में जुटे, तभी वे आग की लपटों में आकर झुलस गए।

इलाके के लोगों ने प्रशासन और दमकल विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाती तो नुकसान को कम किया जा सकता था।

घटना के बाद बागबेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पीड़ित दुकानदारों को यथाशीघ्र मुआवजा 
और राहत उपलब्ध कराई जाए।